Breaking News

एफडीए की रेड में नकली चाय की पत्ती बनाने वाली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश

एफडीए की रेड में नकली चाय की पत्ती बनाने वाली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश

मुंबई। मुंबई एफडीए की रेड में नकली चाय की पत्ती बनाने वाली फैक्ट्री सामने आई है। महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मस्जिद बंदर इलाके में बिना एफएसएसएआई लाइसेंस के बेचे जा रहे टी बैग्स को जब्त कर लिया। मस्जिद बंदर के नरसी नाथ स्ट्रीट में एक गोदाम में छापेमारी के दौरान 2.03 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 1,264 किलोग्राम चाय का स्टॉक जब्त किया गया है। वहां से एफडीए विभाग को चाय के ऐसे सैंपल मिले हैं जिसमें चाय की पत्ती को स्वादिष्ट और चाय का एक खास रंग लाने के लिये केमिकल कलर  का इस्तेमाल किया जाता था. जो नागरिकों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। 

जानकारी के अनुसार नकली चायपत्ती बनाने वाली फैक्ट्री पर एफडीए ने रेड डालकर 1264 किलो ग्राम नकली चाय की पत्ती बरामद की हैं।  यह चायपत्ती मुंबई के तमाम इलाकों में चाय की दुकानों पर सप्लाई की जाती थी। नकली चाय की इस फैक्ट्री को बगैर किसी लाइलेंस के चलाया जा रहा था। यहां बनने वाली चाय की पत्ती बेहद अनहाइजेनिक तरीके से तैयार की जा रही थी।  फिलहाल चाय की पत्ती लैब में जांच के लिये भेजा गया है और ये किस तरह से चाय पीने वाले लोगों को नुकसान पहुंचा सकती है फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। 


Most Popular News of this Week