Breaking News

गणेशोत्सव की वजह से 27 अगस्त से 31 अगस्त तक मुंबई-गोवा हाइवे पर आवाजाही बंद

गणेशोत्सव की वजह से 27 अगस्त से 31 अगस्त तक मुंबई-गोवा हाइवे पर आवाजाही बंद

मुंबई। मुंबई-गोवा हाइवे में 27 अगस्त से 31 अगस्त के बीच भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। गणेश उत्सव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। गणेशोत्सव के लिए बड़ी तादाद में लोग मुंबई, ठाणे, पुणे से कोंकण क्षेत्र में स्थित रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिले के अपने गांवों की ओर रवाना होते हैं। उन्हें अपने गांव जाने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसीलिए भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस बीच राज्य परिवहन निगम द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर कोंकणवासियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पहले से ज्यादा बसें शुरू की गई हैं. इन गणेश भक्तों का सफर आसान हो इसलिए मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 1915 का इस्तेमाल करते हुए महाराष्ट्र शासन ने सार्वजनिक हित में भारी वाहनों की बंदी का यह फैसला किया है. जिन वाहनों की वजन क्षमता 16 टन या इससे ज्यादा है, ऐसे वाहनों की आवाजाही पर रोक है। 

कौन-कौन वाहनों को दी गई छूट ?

जैसे दूध, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस सिलेंडर, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, अनाज, सब्जियां और जल्दी खराब हो जाने वाले सामान और अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को भारी वाहन यातायात प्रतिबंधों से बाहर रखा गया है। 


Most Popular News of this Week