श्रद्धा वॉकर की शिकायत पर पूनावाला के खिलाफ क्यों नहीं हुई कार्रवाई : देवेंद्र फडणवीस
श्रद्धा वॉकर की शिकायत पर पूनावाला के खिलाफ क्यों नहीं हुई कार्रवाई : देवेंद्र फडणवीस
मुंबई। दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में पुलिस को बड़ा अहम सुराग हाथ लगा है। जानकारी के मुताबिक, आफताब दो साल पहले ही श्रद्धा को मारना चाहता था। इतना ही नहीं उसने श्रद्धा को काटकर फेंकने की धमकी भी दी थी। हालांकि उस वक्त वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सका था।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि 2020 में आफताब पूनावाला के खिलाफ श्रद्धा वालकर की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई क्यों नहीं हुई, इसकी जांच की जाएगी। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि उस वक्त अगर कार्रवाई हुई होती तो संभवत: उसे बचाया जा सकता था। गौरतलब है कि आफताब और श्रद्धा की मुलाकात एक डेटिंग एप के जरिए हुई थी. इसके बाद उन्होंने मुंबई में एक कॉल सेंटर में साथ काम करना शुरू किया और दोनों के बीच वहीं से प्रेम संबंध शुरू हुए. बाद में वे दिल्ली आ गए थे। दोनों के बीच कथित तौर पर 18 मई को शादी को लेकर बहस हुई, जिसके बढ़ने पर पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए।