अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर ऋतुजा लटके की जीत,नोटा के आंकड़ों ने चौंकाया
अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर ऋतुजा लटके की जीत,नोटा के आंकड़ों ने चौंकाया
मुंबई । अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने बड़ी जीत दर्ज की है। 19 राउंड के वोटों की गिनती के बाद ऋतुजा को 66247 वोट मिल गए थे. दिलचस्प बात ये है कि दूसरे नंबर पर कोई कैंडिडेट नहीं, बल्कि नोटा रहा। नंबर दो निर्दलीय राजेश त्रिपाठी, जिन्हें सिर्फ 1571 वोट मिले। खास बात यह है कि यहां नोटा का बटन बड़ी संख्या में लोगों ने दबाया है। चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक नोटा को 12,806 वोट मिले। लंबी कानूनी लड़ाई और मशक्कत के बाद दिवंगत रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके ने नामांकन दाखिल किया था। इस चुनावी जंग में ऋतुजा लटके की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी, क्योंकि इस उपचुनाव में किसी भी दल ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था। बता दें कि इस सीट पर बीजेपी ने आखिरी समय में एमएनएस और एनसीपी की अपील पर अपने उम्मीदवार मुरजी पटेल को मैदान से हटा लिया था. ऐसे में उद्धव गुट की तरफ से उम्मीदवार ऋतुजा की जीत निश्चित मानी जा रही थी।
ऋतुजा लटके ने कहा था कि यह जीत मेरे पति और अंधेरी ईस्ट इलाके में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों की है। मैं अभी काउंटिंग स्थल और बाद में आशीर्वाद लेने के लिए मातोश्री जाऊंगी।