23वीं मंजिल से कूदकर बिल्डर ने की आत्महत्या
मुंबई। मुंबई के जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर पारस पोरवाल ने गुरुवार को मुंबई में एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पारस पोरवाल ने लिखा है कि उनकी मौत का कोई भी जिम्मेदार नहीं है और किसी से इस बारे में पूछताछ न की जाए।
जानकारी के अनुसार चिंचपोकली रेलवे स्टेशन के समीप शांति कमल हाउसिंग सोसाइटी में अपने घर में बने जिम में पोरवाल ने सुबह लगभग छह बजे अपनी बालकनी से छलांग लगा दी। एक राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद चिंचपोकली पुलिस थाने के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि पोरवाल ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।