मुख्यमंत्री का मुझे लालच नहीं,उद्धव को दे दूंगा कुर्सी : राज ठाकरे

मुख्यमंत्री का मुझे लालच नहीं,उद्धव को दे दूंगा कुर्सी : राज ठाकरे

बालसाहेब ठाकरे की तरह मनसे प्रमुख राज ठाकरे के पास होगा सत्ता का रिमोट कंट्रोल

मुंबई। राज ठाकरे ने पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए सूबे के राजनीतिक घटनाक्रम पर बड़ी टिप्पणी की है। महाराष्ट्र में जारी सत्ता संघर्ष को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चुनाव मैदान में खुद की ताकत पर चुनाव मैदान में उतरेगी।  राज्य की सत्ता आने पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, बल्कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की तरह सत्ता का रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में रखेंगे। राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के बीच पार्टी और चुनाव चिन्ह को लेकर शुरू संघर्ष के बीच मनसे प्रमुख  राज ठाकरे ने मंगलवार को बांद्रा स्थित रंग शारदा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मनसे प्रमुख ने पदाधिकारियों में उत्साह भरते हुए कहा कि आप सभी ईमानदारी से काम करिए सत्ता पर बिठाने की जिम्मेदारी हमारी है। राज ठाकरे ने  महानगरपालिका चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया है।

संदीप देशपांडे ने बताया कि उन्होंने बताया कि राज ठाकरे ने बैठक में कहा कि हम सत्ता में आएंगे और आपको उस कुर्सी पर बैठना होगा। बालासाहेब ने खुद कभी कोई पद नहीं लिया और राज ठाकरे का भी यही सिद्धांत है। देशपांडे ने यह भी स्पष्ट किया कि मनसे के सत्ता में आने के बाद सत्ता का रिमोट कंट्रोल राज ठाकरे के पास होगा जैसे बालासाहेब के पास था।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि राज्य की जनता आज की राजनीति से ऊब गई है। इसकी वजह से कई लोगों ने दशहरा रैली को भी नहीं देखा। इसकी वजह से  मनसे में लोगों को आशा की किरण दिखाई दे रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि दिवाली के समय लोगों के घर-घर जा कर प्रचार करें। राज ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुएकहा कि सत्ता आने पर मैं कोई पद नहीं लूंगा,बल्कि पद पर आपको बिठाऊंगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के समक्ष अब एक ही पर्याय है जिसकी वजह से महानगरपालिका चुनाव में मनसे अभूतपूर्व विजय हासिल करेगी।



Most Popular News of this Week