१ से ८वीं तक के स्कूल मुंबई में ३१ जनवरी तक रहेंगे बंद

१ से ८वीं तक के स्कूल मुंबई में ३१ जनवरी तक रहेंगे बंद

मुंबई। देश के दूसरे राज्यों की तरह ही मुंबई में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच ओमिक्रॉन का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बीच बड़ी संख्या में संक्रमण फैला था। महाराष्ट्र एक बार फिर से तीसरी लहर की तरफ बढ़ रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। स्कूल जाने से बड़ी संख्या में बच्चों को भी संक्रमण हो सकता है। यही वजह है कि स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब हो कि मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को दखते हुए १ से ८वीं तक के स्कूल ३१ जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। यह फैसला बीएमसी अधिकारियों की बैठक में लिया गया। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मुंबई में भी बड़ी संख्या में ओमिक्रॉन के मरीज सामने आ रहे हैं। स्थानीय लोगों में यह भी भय बनते जा रहा है कि कहीं लॉकडाउन का दौर फिर से न चालू हो जाए। इसी के साथ बीते रविवार को महाराष्ट्र में नए वेरिएंट के ५० नए मामले सामने आए थे। यही वजह है कि बीएमसी अधिकारियों ने आज इस मुद्दे पर बैठक की। इसके बाद ३१ जनवरी तक १ से ८वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है।


Most Popular News of this Week