वर्षा एकनाथ गायकवाड हुईं कोरोना पॉजिटिव
मुंबई। क्या आम और क्या खाश किसी को भी नहीं बख्शा है कोरोना वायरस। जैसा कि भारत समेत दुनिया भर में कोविड-१९ वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के खतरे के बीच जहां महाराष्ट्र में कोरोना की ही तरह ओमिक्रॉन के भी सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड़ भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। एक बार फिर से देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के साथ-साथ डेल्टा वेरिएंट अभी भी भारत में मुख्य स्ट्रेन बना हुआ है।
गौरतलब हो कि देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन अब तेजी से लोगों को अपनी जद में लेता जा रहा है। आंकड़ा ६६१ पहुंच गया है। सोमवार को ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल १५० से ज्यादा नये मामले सामने आए हैं, जिसके बाद ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या ६०० के पार पहुंच गयी है। मामले बढ़ने के साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अलर्ट भेज तैयारियां तेज करने को कहा है।